देश में दालों का Import तेजी से बढ़ रहा है। हमने 18.4 हजार करोड़ की दालें दूसरे देशों से मंगवाई। September में दाल Import 35% बढ़कर 3.5 हजार करोड़ रुपए रहा। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी अरहर (तुअर), उड़द और देशी चना की रही। इसकी सबसे बड़ी वजह घरेलू उत्पादन में कमी आना है। हालांकि घरेलू उत्पादन बढ़ने से मसूर और पीली मटर के Import में गिरावट देखी गई है। विपरीत मौसम के कारण स्थानीय उत्पादन प्रभावित होने के बाद सरकार ने कीमतों को स्थिर करने के लिए आयात प्रतिबंध हटा दिए। मसूर का Import पिछले साल 8.02 लाख टन रहा था, जो इस साल 3.85 लाख टन घट सकता है।