Amazon Rain Forest…… आज की बदलती दुनिया में तेजी से जंगलों का सफाया हो रहा है और उनकी जगह पर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाई जा रही हैं, जिससे धरती पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. हालांकि इसके बावजूद जंगलों की कोई कमी नहीं है. अमेजन, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है. इसे ‘वर्षा वन’ भी कहा जाता है. इस जंगल से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं. यह जंगल देखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही यह रहस्यमय भी है. कहते हैं कि इस जंगल में घुसने के बाद अगर कोई रास्ता भटक जाए तो फिर बाहर निकलना नामुमकिन हो जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस विशाल जंगल में पेड़-पौधों की 16 हजार से अधिक प्रजातियां हैं, जबकि 25 लाख से अधिक कीड़ों की भी प्रजातियां यहां पाई जाती हैं. कहा जाता है कि इनमें कुछ कीड़े तो ऐसे भी हैं, जो अगर काट लें तो पलभर में इंसान को मौत की नींद सुला सकते हैं.