पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान को फिर धमकी मिली है। Mumbai Traffic Police के Whatsapp Number पर भेजे गए Massege में कहा गया है, सलमान को जिंदा रहना है और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करनी है, तो पांच करोड़ रुपये देने होंगे। रकम न दी गई, तो सलमान की हालत सिद्दीकी से भी बुरी होगी। इस बीच, सलमान ने कड़ी सुरक्षा के बीच Thursday को बिग बॉस 18 के लिए शूटिंग भी की। शूटिंग स्थल पर 60 सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। वहां चुनिंदा लोगों को प्रवेश मिला।